ICC sets minimum age for debut in all forms of International cricket | Oneindia Sports

2020-11-20 91


International Cricket Council has framed a new rule regarding international cricket. Players will now have to be at least 15 years old to play international cricket. That is, players aged 15 years old will not be able to play international matches. However players under 15 years of age can play domestic cricket for their countries.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए न्यूनतम उम्र को तय कर दिया है। आईसीसी ने कहा कि इंटरनेशनल मैचों में खेलने के लिए एक खिलाड़ी की उम्र 15 साल होना जरूरी होगा। कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 15 साल या उससे कम की उम्र में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। आईसीसी द्वारा बनाया गया यह नियम अंडर 19 क्रिकेट और महिला क्रिकेट पर भी लागू होगा।

#ICC #MinimumAge #Internationalcricket

Free Traffic Exchange